Sunday, January 5, 2025
Hometrendingसोशल मीडिया पर आपराधिक गैंग का महिमा मंडन करने वाले पांच आरोपी...

सोशल मीडिया पर आपराधिक गैंग का महिमा मंडन करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार

Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए गए ऑपरेशन साइबर क्लीन के तहत कोटगेट थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर अपराधिक गैंग का महिमा मंडन करने वाले 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार किया है।

पुलिस मुख्यालय द्वारा ऑपरेशन साईबर क्लीन व वांछित अपराधियों की धरपकड के लिए चलाए जा रहें विशेष अभियान में पुलिस महानिरीक्षक रेंज बीकानेर ओमप्रकाश व पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के निर्देशन में तथा एएसपी सिटी दीपक शर्मा के नेतृत्व में सीओ सिटी श्रवण दास संत आरपीएस के निकट सुपरविजन में थानाप्रभारी मनोज कुमार शर्मा मय टीम द्वारा की गई प्रभावी कार्यवाही सोशल मीडिया पर अपराधिक गैंग का महिमा मण्डन कर लाईक/फॉलो/कमेंट करने वाले पांच जनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

इन पांच की हुई गिरफ्तारी

1. फैजल मोयल पुत्र तनवीर मोयल उम्र 24 साल निवासी गली नं 07 धोबी तलाई बीकानेर

2. यतिन्द्र उर्फ नितिन गौड़ पुत्र भानूप्रकाश गौड़ निवासी गली नम्बर 11 धोबी तलाई बीकानेर

3. सलमान पवार पुत्र मंजूर अली उम्र 27 साल निवासी रामदेव टेंट हाउस के सामने वाली गली रानी बाजार बीकानेर

4. वसीम अकरम पुत्र शेर मोहम्मद उम्र 27 साल निवासी गैरसरियां का मौहल्ला फड बाजार बीकानेर

5. समीर दावर उर्फ नाडसा पुत्र अकबर अली निवासी तलियों की नई मस्जिद फड बाजार बीकानेर

कार्यवाही करने वाली टीम

1. मनोज कुमार शर्मा पुनि. थानाधिकारी पुलिस थाना कोटगेट
बीकानेर
2.  प्रवीण हैडकानि पुलिस थाना कोटगेट बीकानेर
3. सुनील कुमार हैडकानि पुलिस थाना कोटगेट बीकानेर
4. मांगीलाल कानि पुलिस थाना कोटगेट बीकानेर
5.  सुभाष कानि पुलिस थाना कोटगेट बीकानेर
6.  नरेश कुमार कानि पुलिस थाना कोटगेट बीकानेर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular