Thursday, January 16, 2025
Homeबीकानेरपहले यज्ञ, फिर पद्मावत का विरोध

पहले यज्ञ, फिर पद्मावत का विरोध

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। गौवंश और जन समस्याओं के मुद्दे पर कांग्रेस का अनिश्चितकालीन धरना बुधवार को आठवें दिन भी जारी रहा। धरनास्थल पर सुबह से दोपहर तक सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया। इक्कीस पंडितों के सान्निध्य में हुए यज्ञ में सैकड़ों लोगों ने आहुतियां देते हुए गौवंश के मुद्दे पर सरकार और प्रशासन को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की।

इस दौरान कोलायत विधायक भंवर सिंह भाटी व उनके समर्थकों ने धरनास्थल पर पहुंचकर यज्ञ में आहुति दी तथा धरने का नेतृत्व कर रहे कांगे्रस नेता गोपाल गहलोत से मंत्रणा करते हुए आंदोलन की रणनीति पर बातचीत की। धरनास्थल पर विधायक भाटी ने फिर दोहराया कि गौवंश के मुद्दे को वे विधानसभा में उठाएंगे तथा जरूरत पड़ी तो वहीं पर धरने पर बैठ जाएंगे। धरनास्थल पर शहर कांग्रेस नेता यशपाल गहलोत, जनार्दन कल्ला, श्रीलाल व्यास, आनंद सिंह सोढ़ा, नंद किशोर गहलोत, फिरोज भाटी, सत्यनारायण पंवार, ललित तेजस्वी, नंदू जावा सहित अनेक कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे। दोपहर में कांग्रेस के शिष्टमंडल ने फिल्म पद्मावत के विरोध में जिला कलक्टर अनिल गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। शिष्टमंडल में कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत, यशपाल गहलोत, फिरोज भाटी, राजू देवी व्यास सहित अनेक नेता व कार्यकर्ता शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular