Saturday, April 19, 2025
Hometrendingपहले पुलिस महकमे में, बाद में समाज सेवा क्षेत्र में बनाई अपनी...

पहले पुलिस महकमे में, बाद में समाज सेवा क्षेत्र में बनाई अपनी अलग पहचान, ऐसे थे लालचंद जोशी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Lalchand Joshi Bikaner
Lalchand Joshi Bikaner

बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान पुलिस सेवा में रहते हुए अपनी ईमानदारी के लिए पूरे पुलिस महकमे में अलग पहचान बनाने वाले लालचंद जोशी का बुधवार दोपहर निधन हो गया। वे 87  वर्ष के थे। उनके भतीजे इंद्र कुमार जोशी ने बताया गत वर्ष निमोनिया के कारण वे अस्पताल में भर्ती हुए थे। एक बार स्वस्थ होकर फिर वापिस की अपनी दिनचर्या में लौट आए थे लेकिन, पिछले 15-20 दिनों से उनकी तबीयत ज्यादा खराब चल रही थी। जोशी अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं। बुधवार शाम उन की शव यात्रा में बीकानेर पुष्करणा समाज की अनेक नामचीन हस्तियों ने चौक कोटी स्थित श्मशान घाट पहुंचकर इस ईमानदार पुलिस अधिकारी को नम आंखों से विदाई दी। वर्ष 1993 में अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए जोशी ने अपना अधिकतर कार्यकाल सीआईडी में ही पूरा किया था। सेवा में रहते हुए वे अपने सामाजिक सरोकारों को कभी नहीं भूले। कोई भी सामाजिक उत्सव हो या धार्मिक त्योहार हो उसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे। पुष्करणा समाज की सामाजिक परंपराओं का मजबूत यह पैरोकार सेवानिवृत्ति के बाद पेंशनरों को मदद देने के लिए आगे आए। एसबीआई की भुजिया बाजार शाखा में वहां के कर्मचारी भले ही देरी से आए लेकिन, स्वर्गीय जोशी नियत समय पर वहां पहुंच जाते थे। वहां आने वाले पेंशनरों व बुजुर्गों का काम जल्द से जल्द निपटाने का प्रयास करते थे। स्वर्गीय जोशी पेंशनरों के लिए एक चलते फिरते इनसाइक्लोपीडिया थे। पेंशनरों की पेंशन में कब इजाफा होगा? इसका लाभ कब से मिलेगा? जैसी जानकारियां पेंशनरों से नियमित रूप से शेयर किया करते थे। लोक कलाओं के प्रति उनका रुझान देखते ही बनता था। होली के अवसर पर मंचित होने वाली रम्मत के कलाकारों की हौसलाआफजाई वह जिस तरीके से करते थे उससे उनमें जोश भर आता था। पारिवारिक रूप से पहले से ही आहत जोशी ने अपनी निजी परेशानियों को कभी समाज सेवा में आड़े नहीं आने दिया। इनकी इनकी तरह की सेवाओं को देखते हुए राव बीकाजी संस्थान ने वर्ष 2005 में अक्षय तृतीया के दिन इनका सम्मान किया था। लालचंद  जोशी का जाना बीकानेर के पुष्करणा समाज और पुलिस महकमे के लिए एक भारी क्षति है। -आचार्य ज्‍योतिमित्र, उस्‍ता बारी के अंदर, बीकानेर

बीकानेर पुलिस : तीन थानों के प्रभारी बदले, एसपी ने किए आदेश

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के पुलिस महकमे में बदलाव का दौर जारी है। इसी क्रम में आज तीन पुलिस थानों के प्रभारी बदल दिए गए हैं। एसपी प्रीति चंद्रा की ओर से जारी आदेश के अनुसार मुक्‍ताप्रसाद पुलिस चौकी में तैनात उपनिरीक्षक पवन कुमार को जामसर, बीछवाल थाने में कार्यरत उपनिरीक्षक धर्मेन्‍द्र सिंह को गजनेर तथा नाल पुलिस थाने में कार्यरत उपनिरीक्षक हंसराज धानक को कोलायत पुलिस थाने का प्रभारी लगाया गया है।

राजस्‍थान : इस महीने भी सरकार को पास करनी होगी ये बड़ी “परीक्षा”…

जयपुर। राजस्‍थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) के बाद अब प्रदेश की गहलोत सरकार के सामने इस महीने भी एक और बड़ी “परीक्षा” पास करने की चुनौती खड़ी है। आपको बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की पटवारी भर्ती परीक्षा 23 और 24 अक्टूबर को होने जा रही है। 5 हजार 378 पदों के लिए होने वाली इस सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन 3 घंटे की दो-दो पारियों में होगा।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के चेयरमैन हरिप्रसाद शर्मा ने बताया कि 23 अक्टूबर को प्रथम पारी की परीक्षा सुबह 8:30 बजे से सुबह 11:30 बजे तक होगी। वहीं, दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी। इसी तरह 24 अक्टूबर को भी इसी समय पर दो पेपर होंगे। परीक्षा को देखते हुए परीक्षार्थियों से अपील की गई है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी भ्रामक खबर या जानकारी पर विश्वास नहीं करें। चयन बोर्ड द्वारा क्षेत्रीय स्तर के मीडिया में जारी खबरों और बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट पर प्रकाशित विज्ञप्ति को ही अधिकृत माना जाए। परीक्षार्थी किसी भी तरह की जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in देख सकते हैं।

बीकानेर : मेधावी विद्यार्थियों को मिलेगा विदेश में पढऩे का मौका, राज्य सरकार उठाएगी खर्च, इस योजना के लिए 22 अक्टूबर से कर सकेंगे आवेदन…

बीकानेर : घर-घर हुई घट स्थापना, शारदीय नवरात्रा अनुष्ठान शुरू, देवी मंदिरों में हुई पूजा-अर्चना…

बीकानेर : गंगासिंहजी के जमाने से बसे हुए लोगों को भी नहीं मिल रहे पट्टे, भाजपा ने कलक्‍टर और आयुक्‍त से…

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular