Saturday, December 28, 2024
Homeबीकानेरसर्वोदय बस्ती में फायरिंग, युवक जख्मी

सर्वोदय बस्ती में फायरिंग, युवक जख्मी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। शहर में आपराधिक तत्वों का हौसला सिर चढ़कर बोलने लगा है। रविवार रात एक हिस्ट्रीशीटर सहित अन्य आरोपियों ने एक युवक पर हमला बोल दिया। इस दौरान हुई फायरिंग से युवक जख्मी हो गया। उसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है।
पुलिस ने घटना में जख्मी हुए युवक सर्वोदय बस्ती निवासी रामचंद्र मेघवाल (20) की रिपोर्ट पर हिस्ट्रीशीटर शोभित कांडा, पलविन्द्र सिंह, गौरीशंकर, ओमप्रकाश, श्यामलाल व दो अन्य जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक रामचंद्र मेघवाल रविवार रात बाइक से जा रहा था। रास्ते में आरोपियों ने घेर कर उस पर हमला बोल दिया। मामले की जांच पुलिस उपअधीक्षक किरण गोदारा कर रही हैं। पुलिस के मुताबिक यह घटना आपसी रंजिश को लेकर हुई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular