बीकानेर Abhayindia.com करणी नगर औद्योगिक क्षेत्र में स्थिति बीकाजी फैक्ट्री में गुरुवार शाम को शार्ट सर्किट होने से आग लग गई।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकलों की मदद से आग पर काबू किया गया। गनीमत रही कोई हताहत नहीं हुआ, ना ही कोई बड़ा नुकसान हुआ। आग लगने से फैक्ट्री में एक बारगी अफरा-तफरी सी मच गई, लेकिन दमकल कार्मिकों ने जल्द ही आग पर काबू कर लिया।
अग्निशमन विभाग के अभिषेक चौधरी ने बताया कि शाम करीब सात बजे आग की सूचना मिलने पर तुरंत ही मौके पर पहुंच गए और तीन दमकलों की मदद से थोड़ी देर में ही आग पर काबू कर लिया।
चौधरी के अनुसार आग फैक्ट्री के बॉउलर की मोटर में शार्ट सर्किट से लगी थी, इस कारण जल्द ही नियंत्रित हो गई। किसी तरह का बड़ा नुकसान नहीं हुआ। दमकल विभाग की टीम में दिनेश सिंह, विजय कुमार, योगेन्द्र कुमार, कमलेश तिवाड़ी, गौरव रामावत आदि शामिल थे।