Friday, February 21, 2025
Hometrendingपानी की टंकी ढहने से तीन मासूम बच्चियों की मौत के प्रकरण...

पानी की टंकी ढहने से तीन मासूम बच्चियों की मौत के प्रकरण में दस जनों के खिलाफ एफआईआर

Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर जिले के नोखा तहसील के केड़ली गांव में सरकारी स्कूल में बनी पानी की टंकी के ढहने से तीन मासूम बच्चियों की मौत के मामले को पुलिस प्रशासन ने बेहद गंभीरता से लिया है। इस प्रकरण को लेकर नोखा थाना पुलिस ने कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में दो अलग-अलग केस में दस जनों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि राजकीय प्राथमिक स्‍कूल केड़ली में तीन छात्राएं पानी भर रही थी इस दौरान छत्त नीचे ढह गई। तीनों को नोखा के बागड़ी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हादसे में भारती (8),  रवीना (7), प्रज्ञा (6) की मौत हो गई थी।

पुलिस के अनुसार, गांव केड़ली निवासी रेखाराम जाट पुत्र नत्‍थाराम ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मेरे और मेरे भाई की तीन नाबालिग बच्चियों की स्‍कूल में स्थित पानी की टंकी की छत गिरने से मौत हो गई। परिवादी ने इस प्रकरण में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए स्‍कूल के प्रधानाध्‍यापक संतोष, अध्‍यापक सुनील, ब्‍लॉक शिक्षा अधिकारी पांचू भंवरलाल जानू, पंचायत समिति पांचू के विकास अधिकारी जसवंत सिंह बिश्‍नोई, केड़ली के पीईईओ सुरजाराम, जिला शिक्षा अधिकारी बीकानेर व अन्‍य के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है।

इसी प्रकरण को लेकर नोखा थानाप्रभारी अमित कुमार ने कार्य के प्रति लापरवाही के आरोप में दीपाराम चौधरी तत्‍कालीन सरपंच बंधड़ा, रामकुमार चौधरी व रामलखन मीणा तत्‍कालीन ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत बंधड़ा, शिवलाल चौधरी तत्‍कालीन कनिष्‍ठ अभियंता पंचायत समिति नोखा के खिलाफ एफआईआई दर्ज कराई है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular