







बीकानेर Abhayindia.com जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान काम-काज ठप पड़े हैं। ऐसे में किराए पर वाहन(गाड़ी) चलाकर अपना गुजर बसर करने वालों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।
ऐसे में उन चालकों की स्थिति और विकट है, जिन्होंने ऋण पर वाहन खरीद रखा है, अब फाइनेंस कंपनियां उन्हें किस्त के लिए तकाजा करती है। लेकिन अभी आय नहीं होने के कारण किस्त भर पाना मुश्किल होता जा रहा है।
ऐसे में बीकानेर ड्राइवर एकता संगठन मंच के नवरतन देरासरी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से फाइनेंस कंपनियों से इस समय में छूट दिलाने की गुहार लगाई है। चालक देरासरी के अनुसार इस विषम परिस्थितियों में भी किस्त की व्यवस्था करना दुभर है। ऐसे में सरकार से रहम की उम्मीद है।



