बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। कोतवाली थानान्तर्गत बड़ा बाजार में रविवार दोपहर मामूली बात को लेकर हुई बोलचाल झगड़े में तब्दील हो गई। इस दौरान एक युवक ने दूसरे युवक पर हमला बोल दिया, जिससे उसके नाक पर गंभीर चोट लग गई। युवक को तत्काल पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर ले जाया गया। जहां इलाज के बाद अब उसकी हालत में सुधार है।
पुलिस ने ट्रोमा सेंटर पहुंच कर जख्मी हुए युवक जोधपुर निवासी जितेन्द्र अग्रवाल (20) के पर्चा बयान लिए। पुलिस ने उसके बयान के आधार पर कानूनी कार्रवाई शुरू करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। उधर, घटना की सूचना मिलने पर अग्रवाल समाज से जुड़े लोग रमेश कुमार अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, बुलाकी अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, हनुमान अग्रवाल, पवन सिंघानिया आदि बड़ी संख्या में ट्रोमा सेंटर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि जितेन्द्र अग्रवाल मूल रूप से जोधपुर रहता है। वो इन दिनों बीकानेर आया हुआ है। रविवार दोपहर में बड़ा बाजार से पैदल गुजर रहा था। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार युवक ने उसे टक्कर मार दी, जितेन्द्र ने उसे उलाहना दिया तो आरोपी ने उस पर हमला बोल दिया।
जेल में गला काटने की कोशिश, कैदी अस्पताल में भर्ती
बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। केन्द्रीय जेल बीकानेर में एक दंडित कैदी ने खुद का गला काटने की कोशिश की, जिससे वो लहुलूहान होकर बेहोश हो गया। घटना का पता चलते ही जेल प्रशासन में हड़कंप सा मच गया। बाद में कैदी को यहां पीबीएम अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। जहां शनिवार तक उसकी स्थिति नाजुक होने के कारण उसके बयान नहीं हो सके। बीछवाल थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 309 के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार केन्द्रीय जेल बीकानेर के सजायाफ्ता कैदी श्रीराम पुत्र पूनमचन्द (29) प्रजापत निवासी जैतासर हाल दडिबा बीदासर थाना छापर जिला चूरू ने जैल के वार्ड नम्बर 09 की सन्तरी पोस्ट के अन्दर लंगर में सब्जी काटने के लिये काम लिये जाने वाले चाकूनुमा औजार से अपना गला काटने की कोशिश की। जेल प्रहरी पवन कुमार की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल जिले सिंह को सौंपी गई है।
युवक से मारपीट, मामला दर्ज
बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। कोटगेट थाना पुलिस ने एक युवक के साथ लाठियों से मारपीट कर चोटें पहुंचाने के आरोप में पांच जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार परिवादी रानी बाजार बाबा रामदेव टेंट क्षेत्र निवासी साजिद पंवार (21) पुत्र मजीद खां की रिपोर्ट पर किशोर सिंह, बाबू पठान, सिकंदर मोयल, नितिन गौड़, दिनेश बिश्नोई, खेतपाल निवासी धोबी तलाई के खिलाफ आरोप लगाया है कि उन्होंने एकराय होकर लाठियों से मारपीट की, जिससे उसके मुंह सहित शरीर के अन्य हिस्सों पर चोटें आई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323 341 143 के तहत मामला दर्ज कर जांच सहायक उपनिरीक्षक गिरधारी लाल को सौंपी है।