बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय की ओर से हुई फीस वृद्धि के विरोध में मंगलवार को छात्र संगठन मंगलवार को कलक्ट्रेट पर महापड़ाव डालेंगे। छात्रों की इस लड़ाई में राजनीतिक दलों के कई दिग्गज नेताओं ने भी अपनी बांहें चढ़ा ली है।
इसे देखते हुए जिला और पुलिस प्रशासन भी सतर्क हो गया है। समूचे कलक्ट्रेट को छावनी के रूप में तब्दील किया जा रहा है।
इधर, छात्र नेताओं का दावा है कि खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल, पूर्व मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला, नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर लाल डूडी, विरेन्द्र बेनीवाल, एएनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया सरीखे नेताओं का इस महापड़ाव को समर्थन मिलेगा। बेनीवाल सहित कई नेता इसमें शामिल होंगे।
छात्रों का कहना है कि फीस वृद्धि वापस लेने, लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने जैसी मांगें नहीं मानी गई तो कलक्ट्रेट पर महापड़ाव अनिश्चितकालीन समय तक रहेगा। उल्लेखनीय है कि 22 दिसम्बर को परीक्षाशुल्क में बढ़ोतरी का विरोध करने महाराजा गंगा सिंह विवि पहुंचे एनएसयूआई के छात्रों पर पुलिस ने डंडे बरसा कर खदेड़ दिया था, साथ ही करीब एक दर्जन छात्रों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार भी कर लिया था। इसके बाद से छात्र आक्रोशित है। छात्रों के महापड़ाव के समर्थन के संबंध में राजनीतिक दलों के कई नेताओं के बयान वायरल हो रहे हैं। इनमें उन्होंने प्रशासन और सरकार को चेताया है कि यदि छात्रों के हितों पर कुठाराघात किया गया तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा।