Friday, January 24, 2025
Hometrendingनए साल की रात ट्रक-कार में भीषण भिड़ंत, पांच जनों की मौत

नए साल की रात ट्रक-कार में भीषण भिड़ंत, पांच जनों की मौत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ जिले में नए साल की रात को ट्रक और कार में हुई भीषण भिड़ंत में पांच जनों की मौत हो गई। इनमें से तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। पुलिस और राहगीरों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति को बीकानेर रेफर किया गया है।

पुलिस के अनुसार, यह हादसा हनुमानगढ़ जिले के पल्लू थाना इलाके के बिसरासर गांव में हुआ। यहां देर रात करीब एक ट्रक और कार में भीषण भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पल्लू पुलिस वहां पहुंची। बाद में पुलिस ने राहगीरों की सहायता से घायलों को पल्लू चिकित्सालय पहुंचाया। वहां दो घायलों ने भी दम तोड़ दिया। एक गंभीर घायल को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर कर दिया गया। दुर्घटना के बाद ट्रक पलट गया और उसका चालक मौके से फरार हो गया।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular