Sunday, April 20, 2025
Hometrendingमहिला अफसर निकली तगड़ी मालदार, ACB की कार्रवाई में करोड़ों की संपत्ति...

महिला अफसर निकली तगड़ी मालदार, ACB की कार्रवाई में करोड़ों की संपत्ति का खुलासा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com आदिवासी क्षेत्र विकास निगम उदयपुर (टीएडी) में पदस्थापित वित्‍तीय सलाहकार भारती राज एवं यू.आई.टी. उदयपुर में पदस्थापित वरिष्‍ठ लेखाधिकारी रमेश बावरी खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति के मामले दर्ज के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) मुख्यालय इन्टेलिजेन्स शाखा की सर्च कार्रवाई में चौंकाने वाले तथ्‍यों का खुलासा हुआ है। एसीबी की सात टीमों ने आरोपियों के सात ठिकानों पर सर्च किया, जो रात तक जारी था। सूत्रों ने बताया कि दोनों की करोड़ों रुपए की सम्पत्ति मिलने की संभावना है।

एसीबी के महानिदेशक आलोक त्रिपाठी के अनुसार अदालत से सर्च वारंट लेकर 7 टीमों ने एक साथ वित्तीय सलाहकार भारती राज के नवरत्न कॉम्पलेक्स उदयपुर और बीकानेर में स्थित आवास, पवनपुरी बीकानेर स्थित आवास एवं उनके कार्यालय में और यूआईटी उदयपुर में पदस्थापित वरिष्ठ लेखाधिकारी रमेश बावरी के उदयपुर स्थित आवास, उसके कार्यालय एवं चांदपोल जयपुर स्थित पैतृक आवास पर सर्च किया।

एसीबी के एडीजी सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों आरोपियों के यहां सर्च में बैंक लॉकर के दस्तावेज मिले हैं। इनके बंगलों में महंगे साज सज्जा के सामान लगे हुए हैं। सर्च पूरा होने के बाद पता चलेगा कि आय से अधिक कितनी सम्पत्ति है।

भारती राज के उदयपुर में नवरत्न कॉम्पलेक्स में निवास में उक्त भवन के कागजात, भुवाना स्कीम में 500 वर्गगज का भूखंड, पिछोला झील के पास तीन मंजिला होटल के कागजात, रिको ओद्यौगिक क्षेत्र बीछवाल बीकानेर में दो शोरूमों के कागजात, एक लग्जरी कार, एक स्कूटी, विभिन्न बैंकों में खुद के नाम एफडी, नकद एक करोड़ तीन लाख चौसठ हजार तैतीस रुपए, चार बैंक लॉकर मिले है, जिनकी तलाशी लेना शेष है। पिता हरिश्चन्द्र के नाम से विभिन्न बैंकों में 97 लाख रुपए की एफडी के कागजात, खुद के नाम से रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड में 50 लाख रुपए निवेश के कागजात, 250 डॉलर, 500 यूरो विदेशी मुद्रा भी बरामद की। सूत्रों ने बताय कि भारती राज गत 10 वर्षों में 21 देशों की निजी विदेश यात्रा कर चुकी, जिसमें करीब 20 लाख रुपए व्यय किए जाने के दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular