








बीकानेर abhayindia.com काश्तकारों को सिंचाई के लिए पूरा पानी नहीं मिलने पर लूणकनसर विधायक सुमित गोदारा ने रोष जताया है। शनिवार को विधायक गोदारा ने आईजीएनपी के अधिकारियों के समक्ष काश्तकारों की समस्या रखी।
उन्होंने आईजीएनपी के मुख्य अभियंता को अवगत कराया कि कंवरसैन लिफ्ट नहर में बार-बार पानी की किल्लत आ रही है। इससे किसानों की बारी पिट जाती है। इस कारण फसलों पर विपरित असर पड़ रहा है। लूणकरणसर के मलकीसर व पिपेरा गांव में भी पंपिंग स्टेशन खराब रहने की शिकायतें मिल रही है। उन्होंनें व्यवस्था में सुधार की मांग रखी।
पुराने है मोटर पंप
मुख्य अभियंता विनोद चौधरी ने विधायक को अवगत कराया कि राजियासर में पंपिंग स्टेशन, मोटर व पंप काफी पुराने हो चुके हैं, इस कारण यह परेशानी आ रही है। इसका जल्द ही समाधान किया जाएगा। इस दौरान अधीक्षण अभियंता सुनील कटारिया,अधिशासी अभियंता श्रीनिवास रोहिल्ला आदि भी मौजूद थे।





