Monday, November 25, 2024
Homeबीकानेरअखबार में झूठा विज्ञापन देने, धमका कर 50 लाख रुपए मांगने का...

अखबार में झूठा विज्ञापन देने, धमका कर 50 लाख रुपए मांगने का आरोप

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। धोखाधड़ी से ई-मेल आईडी हैक करके अखबार में वैवाहिकी का झूठा विज्ञापन देने, झूठे मुकदमे करवाने तथा 50 लाख रुपए मांगने के आरोप में पुलिस ने तीन जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि जयनारायण व्यास कॉलोनी 4 डी-45 निवासी सुरेश कुमार गुप्ता पुत्र रतनलाल (63) की रिपोर्ट पर सुहानी मित्तल, प्रवीण मोहन मित्तल और शोभना मित्तल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि आरोपियों ने प्रार्थी की ई-मेल आईडी को हैक करके पुत्र निशांत गुप्ता के आधार कार्ड का प्रिंट निकाल लिया तथा झूठी सूचना राजस्थान पत्रिका के बीकानेर कार्यालय में देकर अपराध किया है।

परिवादी ने बताया है कि उन पर झूठे मुकदमे करवा कर 50 लाख रुपए की मांग भी की जा रही है। सदर थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 467 468 471 120बी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच उपनिरीक्षक विकास कुमार विश्नोई कर रहे हैं।

टैंकर के नीचे दबने से युवक की मौत

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। महाजन थाना क्षेत्र में टैंकर के नीचे दब जाने से 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही महाजन पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया। महाजन पुलिस के अनुसार गुसाइना निवासी श्योकरण जाट पुत्र बृजलाल नायक जो कि टैंकर को जैक लगाकर टायर बदल रहा था। इसी दौरान जैक नीचे गिर और श्योकरण टैंकर के नीचे दब गया और मौके पर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने श्योकरण को निकाला तब तक उसकी सांसें अटक चुकी थी।

पारदी गिरोह के दस्तक की आंशका से बीकानेर पुलिस भी अलर्ट

विधानसभा में सवाल पूूछने के मामले में सुराणा अव्वल, डूडी फिसड्डी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular