Friday, December 27, 2024
Homeबीकानेरकम्प्यूटर सेंटर संचालक के नाम से लाखों रुपए का फर्जी लेन-देन

कम्प्यूटर सेंटर संचालक के नाम से लाखों रुपए का फर्जी लेन-देन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

कोटगेट पुलिस थाने ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच कर दी शुरू
बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। कम्प्यूटर सेंटर संचालक के नाम से फर्जी तरीके से बैंक में खाता खोल कर उसके माध्यम से लाखों रुपए का लेन-देन करने का एक मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक मुरलीधर व्यास कॉलोनी क्षेत्र निवासी सुनील सोनी पुत्र कन्हैयालाल सोनी की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के आधार पर एम. एस. दुग्गड़ मार्ग गंगाशहर स्थित आर. एस. क्रेडिट प्रा. लि., बैंक ऑफ बड़ौदा स्टेशन रोड बीकानेर के कर्मचारी विनोद कुमार बोथरा तथा प्रबंधक के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। परिवादी सुनील सोनी ने आरोप लगाया है कि उसे आयकर विभाग से नोटिस मिलने पर पता चला कि अभियुक्तों ने उसके नाम से फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर बैंक में खाता खोल दिया तथा कुल 79 लाख 41 हजार 495 रुपए का लेन-देन कर लिया। सोनी ने बताया उसके नाम से हुए इस फर्जी लेन-देन के कारण आयकर विभाग का नोटिस उसे मिल गया। पुलिस के अनुसार मामले की जांच सहायक उपनिरीक्ष्क चैनदान को सौंपी गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular