बीकानेर Abhayindia.com नोटबंदी के बाद भी जाली नोटों का प्रचलन खत्म नहीं हुआ है। इस बीच, बीकानेर की विभिन्न बैंक शाखाओं में आठ जाली नोट जब्त किए गए हैं। इस संबंध में बैंक अधिकारी की रिपोर्ट पर कोटगेट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
पुलिस के अनुसार, क्षेत्रीय कार्यालय एसबीआई बैंक पब्लिक पार्क ब्रांच के मुख्य प्रबंधक महेन्द्र मीणा की ओर से अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उन्होंंने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि हमारे क्षेत्राधीन शाखाओं ने अक्टूबर माह में कुल आठ जाली नोट जब्त किए हैं। पुलिस ने इस रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 489ए के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच एसआई सुरेश भादू को सौंपी गई है।