










बीकानेर Abhayindia.com हरोलाई हनुमान मंदिर प्रांगण में महिला मंडल द्वारा आज फाग उत्सव मनाया गया। हरोलाई हनुमान महिला मंडल की इंदु बन ने बताया कि हर वर्ष समस्त मंडल द्वारा ये आयोजन किया जाता है।
इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने नाच गान करके भक्तिमय अमृत वर्षा का आनंद लिया। इस बार 51 किलो गुलाब के फूलों से बाबा को पुष्प होली खेलाई गई।





