








लुधियाना। लुधियाना के पुराने कचहरी परिसर की दूसरी मंजिल में आज दोपहर विस्फोट हुआ है। बताया जा रहा है कि विस्फोट में दो व्यक्तियों की मौत हुई है। जबकि, 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। वकीलों का कहना है कि धमाके के बाद पोटाश की गंध आ रही है।
आपको बता दें कि यह विस्फोट की घटना सेकंड फ्लोर पर जज स्वेता दास की अदालत के सामने बाथरूम और रिकार्ड रूम के पास हुआ है। जज स्वेता दास छुट्टी पर थी, इसलिए उनकी अदालत में कोई सुनवाई नहीं थी। प्रत्यक्षदर्शी सुधीर कुमार के अनुसार, जोरदार धमाका हुआ और अचानक धुआं ही धुआं हो गया। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। पुलिस ने पूरी एरिया सील कर दिया है। इस बीच गृह मंत्री और डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा लुधियाना पहुंच गए हैं। उन्होंने पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर और डीसी वरिंदर शर्मा से अपडेट लिया है। इधर, पुलिस ने सारा कोर्ट कांप्लेक्स खाली करवा दिया है। पुलिस का कहना है कि जिले में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है।





