





बीकानेर abhayindia.com शहर में बड़े पैमाने पर बिक रहे एक्सपायर डेट की चॉकलेट्स और बिस्किट्स के बारे में मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बीकानेर में नामी कंपनी की चॉकलेट्स-बिस्किट्स सप्लाई करने वाली फर्म के पवनपुरी स्थित गोदाम में दबिश देकर मौके पर भारी तादाद में ओरियो, कैटबरी डेयरी मिल्क, बॉनबिटा, फाइव स्टार, मोनेको, पारलेजी समेत अनेक नामी कंपनियों के एक्सपायर डेट प्रॉडक्ट बरामद कर उनके सैंपल लिये।
सीएमएचओं डॉ.बीएल मीणा की अगुवाई में हुई इस छापामार कार्यवाही खबर मिलने के बाद बीकानेर में चॉकलेट्स और बिस्किट्स कारोबार जगत में हड़कंप सा मचा गया। कार्यवाही के डर से फड़ बाजार के कई डीलर अपनी दुकाने और प्रतिष्ठान बंद कर भाग छूटे। वहीं सीएमएचओ डॉ.बीएल मीणा ने बताया कि जागरूक उपभोक्ता के जरिये सूचना मिली थी कि पवनपुरी में आरएम एजेन्सी का संचालक बाजार में एक्सपायर डेट चॉकलेट्स और बिस्किट्स सप्लाई कर रहा है।
बीकानेर की श्री सूरज बाल बाड़ी में मनाएंगे ग्रांड पेरेंट्स डे, लगेगा फूड्स फेयर
सूचना का पुख्ता तौर पर सत्यापन करने के बाद शुक्रवार को ऐजेंसी के गोदाम में जांच कार्यवाही की गई तो मौके पर के अवधि पार चॉकलेट और बिस्किट्स के कार्टून बरामद हो गये,जिनकी सैंपलिंग के बाद जब्तगी कर नष्टीकरण कर दिया गया। कार्यवाही टीम में जयपुर के फूड इस्पेक्टर विनोद शर्मा, बीकानेर के फूड इस्पेक्टर महेश शामिल रहे। उन्होंने बताया कि एजेन्सी संचालक मनोज नागपाल के खिलाफ फर्द तैयार कर इन उत्पादों की सैम्पलिंग कर ली गई है।
अजय पुरोहित फिर बने बीकानेर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष
जिनका खाद्य प्रयोगशाला में जांच करवा कर एजेन्सी पर कार्यवाही की जाएगी। गोदाम में ओरियो, कैटबरी डेयरी मिल्क, बॉनबिटा, फाइव स्टार, मोनेको, पारलेजी सहित अनेक सहित अनेक बड़ी कंपनियों के उत्पाद थे। पता चला है कि आरएम ऐजेंसी बीकानेर में नामी कंपनियों के चॉकलेट्स और बिस्किट्स सप्लाई की सबसे बड़ी फर्म है,जिसके जरिये बीकानेर समेत जिलेभर के कस्बों और आस पास के शहरों में चॉकलेट्स और बिस्किट्स की सप्लाई होती है। यह भी पता चला है कि मुनाफाखोरी के लिये ऐजेंसी संचालक पिछले लंबे अर्से से बाजार के डीलरों को एक्सपायर डेट उत्पादों की सप्लाई कर रहा था।
बीकानेर : आरएसवी स्कूल में स्वास्थ्य परीक्षण एवं कार्यशाला का हुआ आयोजन
बीकानेर : राष्ट्रीय पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन





