








जयपुर abhayindia.com कोरोना वायरस के खौफ के बीच प्रदेश में नगर निगमों के चुनाव स्थगित कर दिए गए है। इसके साथ ही आचार संहिता भी हट गई है। अब एक बार फिर से राजनीतिक नियुक्तियों की चर्चा शुरू हो गई है। सूत्रों की मानें तो आगामी 31 मार्च तक 50 हजार से ज्यादा कार्यकर्त्ताओं को जिला स्तरीय राजनीतिक नियुक्तियां दी जाएंगी। इस संबंध में कांग्रेस पार्टी के एक दिग्गज नेता ने संकेत भी दिए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, अधिकांश जिलों के प्रभारी मंत्रियों ने भी जिला स्तरीय राजनीतिक नियुक्तियों में एडजस्ट किए जाने वाले कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की सूची तैयार कर पार्टी के प्रदेश प्रभारी और सह प्रभारी को सौंप दी है। ये रिपोर्ट उन्हें 16 मार्च तक सौंपनी थी।
आपको बता दें कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से ही नेता और कार्यकर्त्ता राजनीतिक नियुक्तियों की उम्मीद लगाए बैठे हैं। इधर, सूत्रों का यह भी कहना है कि ये राजनीतिक नियुक्तियां अभी इसलिए की जा रही है ताकि आगामी मई-जून में होने वाले नगर निगम, पंचायत और जिला परिषदों के चुनाव मे पार्टी कार्यकर्त्ता पूरे जोश-खरोश से जुट जाएं।





