Tuesday, April 1, 2025
Homeबीकानेरबीकानेर में ईद उल फितर के मद्देनजर कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

बीकानेर में ईद उल फितर के मद्देनजर कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com ईद उल फितर त्यौहार (31 मार्च) के अवसर पर बीकानेर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में कानून व्यवस्था संधारण के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।

जिला मजिस्ट्रेट नम्रता वृष्णि द्वारा जारी आदेश के अनुसार कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा, नयाशहर थाना क्षेत्र में उपनिवेशन उपायुक्त शारदा चौधरी और प्रशिक्षु लिए आरएएस निधि उडसरिया, जयनारायण व्यास कॉलोनी तथा सदर थाना क्षेत्र में बीडीए तहसीलदार आकांक्षा गोदारा, गंगाशहर और कोटगेट थाना क्षेत्र में तहसीलदार राजकुमारी तथा बीछवाल एवं मुक्ताप्रसाद नगर थाना क्षेत्र में प्रशिक्षु आरएएस विक्रांत शर्मा तथा दिव्या बिश्नोई को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों के लिए संबंधित उपखंड मजिस्ट्रेट तथा तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्र में संबंधित थाना अधिकारी से समन्वय स्थापित कर कानून व्यवस्था बनाए रखेंगे। शहरी क्षेत्र के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (नगर) रमेश देव तथा समस्त ग्रामीण क्षेत्र के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) रामावतार कुमावत प्रभारी मजिस्ट्रेट होंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular