Wednesday, January 15, 2025
Hometrendingविहिप व बजरंग दल में किया कार्यकारणी विस्तार

विहिप व बजरंग दल में किया कार्यकारणी विस्तार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की बीकानेर महानगर बैठक सोमवार को रानी बाजार स्थित शकुंतला भवन में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रांत अध्यक्ष राम गोयल ने की। प्रांत अध्यक्ष डॉ राम गोयल और प्रांत सह मंत्री महेन्द्र सिंह ने संघठन के आगामी कार्यक्रम के बारे में बताया उन्होंने बताया की 20 मई से बजरंग दल प्रशिक्षण शौर्य वर्ग जालौर, 22 मई से दुर्गावाहिनी प्रशिक्षण वर्ग जोधपुर में और विश्व हिंदू परिषद वर्ग 1 जून से 10 जून तक कोटा में रहेगा जिसमे जोधपुर प्रांत के कार्यकर्ता इन वर्ग में भाग लेंगे।

विभाग मंत्री विंनोद सैन ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए दायित्वों की घोषणा की जिसमें महानगर में विहिप उपाध्यक्ष के लिए डॉ वृंदा व्यास, सह सत्संग प्रमुख सूरज पुरोहित, विधि प्रकोष्ठ में संयोजक विजय पारीक, सह संयोजक जितेन्द्र विश्नोई सरदार बलजीत सिंह, सुरेश सिसोदिया, अनिल सोनी, मधुबाला मंगे व रेखा नांगल व बजरंग दल मार्कण्डेय प्रखंड सह संयोजक के लिए केशव पारीक की नियुक्ति की गई। बैठक के दौरान बजरंग दल विभाग संयोजक दुर्गासिंह शेखावत, महानगर सरंक्षक अशोक पड़िहार, महानगर अध्यक्ष अनिल शर्मा महानगर सह सभी प्रखंडों के अध्यक्ष, मंत्री बजरंग दल संयोजक उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular