Thursday, January 16, 2025
Hometrendingबीकानेर में आबकारी ने पकड़ा तस्करी की शराब से लदा ट्रक

बीकानेर में आबकारी ने पकड़ा तस्करी की शराब से लदा ट्रक

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com शराब माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की मुहिम के तहत बीकानेर आबकारी की टीम ने गुरूवार को लूणकरणसर इलाके में बड़ी कार्यवाही कर तस्करी की शराब से भरा ट्रक पकड़ा। जिले के सहायक आबकारी अधिकारी संतोष पूनिया की अगुवाई में हुई इस कार्यवाही में लूणकरणसर आबकारी निरीक्षक बनवारी लाल की टीम भी शामिल रही।

कार्यवाही के दौरान सुबह एनएच-15 पर स्थित सत्तासर फांटे के पास नाकाबंदी कर ट्रक को रूकवा का उसकी तलशी ली तो तस्करी की शराब बरामद हो गई। टीम ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक को ज्बत कर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। सहायक आबकारी अधिकारी संतोष पूनिया ने बताया कि पकड़े गये ट्रक में अलग-अलग ब्रांड की शराब से भरे 950 कार्टून जब्त किए गए है और ट्रक चालक हरियाणा निवासी जगबीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिससे पूछताछ जारी है।

दिल्‍ली के जामिया नगर में फायरिंग, एक युवक जख्‍मी, आरोपी को दबोचा…

पूनिया के अनुसार शराब से भरा यह ट्रक हरियाणा के दरियापुर गांव स्थित एक होटल से इस ट्रक को किसी ने पकड़वाया गया था और बोला गया था कि बीकानेर बाइपास स्थित एक होटल में उससे ट्रक ले लिया जाएगा। पूनिया के अनुसार शराब से भरा ट्रक गुजरात जाने की संभावना जताई जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले में शराब तस्करी की रोकथाम के लिये कार्यवाही की मुहिम लगातार जारी रहेगी।

कांग्रेस के एनयूआर में अब तक 4 लाख बेरोजगार रजिस्‍टर, मिस्‍ड कॉल के जरिये…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular