Sunday, January 12, 2025
Hometrendingसीबीएसई के 10वीं और 12वीं के नतीजों में अभिप्रेरणा के होनहारों का...

सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के नतीजों में अभिप्रेरणा के होनहारों का शानदार प्रदर्शन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com सीबीएसई के 12वीं कक्षा के परिणामों में अभिप्रेरणा के होनहारों ने शानदार प्रदर्शन किया है। अभिप्रेरणा की छात्रा यशश्री ने 93 प्रतिशत, वान्‍या लाटा ने 92 प्रतिशत, संभव मेहता ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्‍त किए हैं।

निदेशक वीरेन्‍द्र सिंह भाटी ने बताया कि यशवंत ने 92 प्रतिशत, सुशांत ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्‍त किए हैं। इसी तरह 10वीं के परिणामों में भी अभिप्रेरणा की अंशी जोधा ने 97 प्रतिशत, ऋषि कुमावत ने 92 प्रतिशत, गुरप्रीत ने 93 प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं।

निदेशक एमपी सर ने इस सफलता का श्रेय छात्र-छात्राओं की मेहनत, अभिभावकों का आशीर्वाद तथा टीम अभिप्रेरणा की फैकल्‍टी टीम को दिया है। इसी के साथ अभिप्रेरणा में नीट टारगेट ड्रॉपर के नए बैच भी आरंभ हो चुके हैं। अधिक जानकारी के लिए 9829146352, 8003026719 पर संपर्क कर सकते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular