Saturday, December 21, 2024
Hometrendingइन्टरनेशनल सामाजिक विज्ञान ओलम्पियाड में सिंथेसियन्स का उत्कृष्ट प्रदर्शन

इन्टरनेशनल सामाजिक विज्ञान ओलम्पियाड में सिंथेसियन्स का उत्कृष्ट प्रदर्शन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com सिंथेसिस के प्रीफाउण्डेशन के इंचार्ज इंजीनियर चिरायु सारवाल के अनुसार संस्थान के 9 सिंथेसियन्स ने आइएसएसओ में पदक हासिल किया है। जिसमें कक्षा 8 के छात्र अजय प्रताप बीठू ने पूरे राजस्थान में 201 वीं रैंक प्राप्त की है। कक्षा 9 वीं के छात्र वीर प्रजापत ने पूरे राजस्थान में 236वीं रैंक प्राप्त कि है।

इनके अलावा अन्य गोल्ड, सिल्वर व ब्राॅन्ज मैडल लाने वाले विद्यार्थियों में यशस्वी गर्ग, ध्रुव शर्मा, रूपेश राइका, सुजल, अनिषा दूपगा, अगस्त्या शर्मा व हेमांग विजय है। सभी विधार्थियों ने इस सफलता का श्रेय सिंथेसिस के मेंटर राघव पारीक सर और इस परीक्षा के लिए विशिष्ट टैस्ट सीरीज, अपने कठोर परिश्रम और पेरेंट्स के मोटीवेशन को दिया। गुरुजनों ने बच्चों को विशिष्ट उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं और उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। गुरूजनों द्वारा बच्चों को मोटीवेट किया गया कि ये सफलता की पहली सीढी है और अब लगातार इसी प्रकार से कठोर परिश्रम करना है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular