बीकानेर Abhayindia.com 68वीं जिला स्तरीय टेबल-टेनिस प्रतियोगिता में विंग्स एकेडमी के छात्रों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
एकेडमी के कोच ललित बीठू ने बताया कि जैन पब्लिक स्कूल के गुरू गौड़ 17- वर्ष छात्र वर्ग में NN RSV के अनिरुद्ध प्रताप को फाइनल में 3-2 से हराकर विजेता बने। विंग्स एकेडमी की छात्रा इरा गौड़ ने 19-वर्ष छात्रा वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया। गुरू गौड़, इरा गौड़, माया, जान्हवी गहलोत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं।