








बीकानेरabhayindia.com आठवीं कक्षा की परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि में बढ़ोत्तरी की गई है।
शिक्षा विभागीय परीक्षा पंजीयक पालाराम मेवता ने इस संबंध में सभी प्रधानाचार्य को निर्देश जारी किए है। इसके अनुसार पूर्व में आवेदन की अंतिम तिथि आठ अप्रेल थी, जिसे विद्यार्थियों के हित में बढ़ाया गया है।
साथ ही यह निर्देश भी दिया गया है कि यदि किसी विद्यालय के समस्त आवेदन पत्र भरने के बाद अग्रेषण सूची लॉक कर दी गई लेकिन यदि किसी प्रकार का संशोधन अपेक्षित है तो संबंधित सीबीईओ से सूची अनलॉक करवाकर अपेक्षित संशोधन करके अग्रेषण् की सूची को दुबारा लॉक करवा सकते है।





