बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। चुनावी रण के लिये शुक्रवार को होने जा रहे मतदान में सुरक्षा बंदोश्तों के लिहाज से तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिन मतदान केंद्रों पर फर्जी मतदान या गड़बड़ी होने की आशंका है, ऐसे मतदान केंद्रों का जिला निर्वाचन की ओर से चयन कर लिया गया है। इन केंद्रों पर निर्वाचन आयोग की विशेष नजर रहेगी।
इसके अलावा ऑब्जर्वर की रिपोर्ट के आधार पर चिन्हित मतदान केंद्रों का विशेष सूची में रखा गया है। मतदान के दिन बूथों पर भारी पुलिस बल तैनात रहेगा।। साथ ही जिन मतदान केंद्रों पर अनहोनी की आशंका है वहां केंद्रीय सुरक्षा बल भी तैनात रहेगा। मतदाता को उसी मतदान केंद्र में वोटिंग करने का अधिकार मिलेगा, जिसका जिक्र वोटर स्लिप में होगा। दरअसल, ऐसे कई मामले सामने आए थे, जब वोटर का नाम एक से ज्यादा वोटर लिस्ट में है। बहुत संभव है कि मतदाता उस मतदान केंद्र में भी वोट देने चले जाएं, जहां से उनका नाम काट दिया गया है। इसलिए आयोग ने कहा कि मतदाता वोटर स्लिप के आधार पर ही वोट करने जाएं। जानकारी के अनुसार मतदाता सूची में जिन व्यक्तियों के नाम के आगे डिलीटेड दर्ज है, वोट नहीं डाल सकेंगे। मतदान के दिन भी बीएलओ वोटर स्लिप की दूसरी कॉपी लेकर मतदान केंद्र के निकट मौजूद रहेंगे।
बीकानेर के ये चुनावी चटखारे, सोशल मीडिया पर खूब हो रहे वायरल