बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में प्रशासनिक अधिकारी विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त करने के लिए निर्देश दे रहे हैं लेकिन कई जगह इनकी पालना ही नहीं हो रही है। ताजा मामला पीबीएम अस्पताल का है। अस्पताल में अब भी अव्यवस्थाओं का आलम है। अस्पताल के “जेड” वार्ड में मरीजों के पलंगों से चद्दरें बदलने में लापरवाही बरती जा रही है। ऐसे में मरीज गंदे चद्दरों पर ही लेटने को मजबूर हो रहे हैं। जबकि हाल में संभागीय आयुक्त ने अस्पताल का निरीक्षण कर सफाई के अलावा चद्दरें भी नियमित तौर पर बदलने के निर्देश दिए थे।
आपको बता दें कि अस्पताल के वार्डों में हर दिन चद्दर बदलने के लिए संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिए हुए हैं, लेकिन इसकी पालना नहीं हो रही है। हालात यह है कि वार्ड में कार्यरत स्टाफ के कहने के बाद भी संबंधित ठेकेदार सुनवाई नहीं कर रहा है। अस्पताल सूत्रों की मानें तो इस वार्ड में मंगलवार को लगाई गई चद्दरें आज शुक्रवार तक भी बदली नहीं गई है। इस संबंध में अस्पताल प्रशासन भी लापरवाही बरत रहा है। अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों के अनुसार, अस्पताल के स्टाफ भी संबंधित ठेकेदार से चद्दरें बदलने की गुहार लगा रहे हैं लेकिन उनकी भी सुनवाई नहीं हो रही।