




जयपुर Abhayindia.com गृह, गौपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा है कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (Eastern Rajasthan Canal Project-ERCP) ईआरसीपी से 13 जिलों को पेयजल, सिंचाई एवं औद्योगिक विकास के लिये पर्याप्त पानी मिल सकेगा। यह परियोजना पूर्वी राजस्थान के जिलों के लिये वरदान साबित होगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के भागीरथी प्रयासों से अब पूर्वी राजस्थान उन्नति के पथ पर तेजी से आगे बढेगा। उन्होंने ईआरसीपी के शीघ्र धरातल पर पूरा होने के लिये गिरिराज जी महाराज से प्रार्थना की।
गृह राज्य मंत्री ने पूंछरी का लौठा में स्थानीय प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों से चर्चा कर वहां चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी ली तथा धार्मिक महत्व को देखते हुये पर्यटन एवं आधारभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये सभी कार्य गुणवत्ता के साथ पूरा कराने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में धार्मिक यात्रा के लिये देशभर के श्रद्धालु आते हैं, प्रदेश की सीमा में पडने वाले सम्पूर्ण परिक्रमा मार्ग में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। यात्रा मार्ग में पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था नियमित रूप से सुचारू रहे। प्रदेश की सीमा में स्थित एतिहासिक जलकुण्ड, मंदिरों के आसपास सफाई तथा हरितमा के लिये पेड-पौधों के रखरखाव की नियमित व्यवस्था की जाये।
उन्होंने इस क्षेत्र में पर्यटन विकास की संभावनाओं को देखते हुये बृज चौरासी यात्रा मार्ग में पडने वाले मंदिरों, प्रमुख दर्शनिक स्थलों के रख रखाव के साथ ही परिक्रमा मार्ग की सडकों को दुरूस्त रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पर्यटन विकास के लिये सभी विभाग अपने अपने दायित्व निभाते हुये इस क्षेत्र के एतिहासिक व धार्मिक महत्व के स्थलों का प्रचार प्रसार भी करें।
डीग-कुम्हेर विधायक डॉ. शैलेश सिंह ने गृह राज्य मंत्री के साथ मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना कर ईआरसीपी को शीघ्र पूरा होने की ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने केन्द्र एवं राज्य सरकार का आभार जताते हुये कहा कि इससे भरतपुर-डीग सहित पूर्वी राजस्थान के अन्य जिलों में कृषि के क्षेत्र में खुशहाली, सबको पेयजल एवं औद्योगिक विकास को पंख लगेंगे।
क्षेत्र के आम नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, किसानों ने गृह राज्य मंत्री एवं डीग-कुम्हेर विधायक का ईआरसीपी के सफल एमओयू पर भव्य स्वागत किया। इस दौरान संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा, जिला कलक्टर भरतपुर लोकबंधु, जिला कलक्टर डीग शरद मेहरा, जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर मृदुल कच्छावा, जिला पुलिस अधीक्षक डीग बृजेश ज्योति उपाध्याय सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।





