







खेल डेस्क। भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले दो टेस्ट के लिए कप्तान जो रूट सहित इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सदस्य बुधवार को चेन्नई पहुंच गए हैं।
इस बीच, इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया में सीरीज में मिली जीत ने दिखा दिया है कि भारत को हराना कठिन होगा और आगामी टेस्ट सीरीज में ऐसा करने के लिए इंग्लैंड को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।
आपको बता दें कि रूट और उनकी टीम श्रीलंका से सुबह 10.30 पर यहां पहुंची और सीधे होटल चली गई, जहां दोनों टीमों के लिए बायो बबल बनाया गया है। दोनों टीमें होटल लीला पैलेस में ठहरी हैं जहां बायो बबल बनाया गया है। टीमें छह दिन तक पृथकवास में रहने के बाद दो फरवरी से अभ्यास शुरू करेंगी। दोनों टीमों का कोरोना टेस्ट भी होगा।
भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज 5 फरवरी से चेन्नई में शुरू होगी। शुरुआती दो टेस्ट मैच चेन्नई में और आखिरी के दो टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेले जाएंगे। इंग्लैंड टीम पांच फरवरी से शुरू हो रही सीरीज में चार टेस्ट, पांच टी20 और तीन वनडे खेलेगी।
लाल किले पर हिंसा के मामले में सिस्टम सख्त, 22 FIR, 200 लोग हिरासत में…



