







लूनकरणसर (अभय इंडिया न्यूज)। लूनकरणसर विधानसभा क्षेत्र की विद्युत समस्याओं का समाधान करवाने के लिए भाजपा नेता सुमित गोदारा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने जयपुर में ऊर्जा मंत्री पुष्पेन्द्र सिंह से मुलाकात की। इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने समस्याओं का प्राथमिकता से निवारण करवाने का भरोसा दिलाया।
भाजपा नेता सुमित गोदारा ने बताया कि लूनकरणसर विधानसभा क्षेत्र के सुरनाणा व बम्बलू में 33 केवी जीएसएस के लिए पूर्व में दिए प्रस्ताव पर मंत्री ने सुरनाणा में जीएसएस स्वीकृत कर दिया। वहीं बम्बलू में भी जल्दी ही 33 केवी जीएसएस खोलने का भरोसा दिलाया। प्रतिनिधि मंडल ने शेरेरा जीएसएस से जुड़े किसानों को वोल्टेज की समस्या से राहत देने के लिए 25 केवीए का अतिरिक्त विद्युत ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग उठाई। जिस पर मंत्री ने निगम के उच्चाधिकारियों को फोन पर निर्देश देकर बुवाई से पहले अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाकर वोल्टेज की समस्या का निवारण करवाने के आदेश दिए। इस दौरान नोरंगदेसर व महाजन में गत वर्ष नवम्बर में स्वीकृत सहायक अभियंता कार्यालय में प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी करवाकर स्टाफ की नियुक्ति करवाने की मांग भी मंत्री के समक्ष रखी गई ताकि ग्रामीण उपभोक्ताओं को राहत मिल सके, वहीं ऊर्जा विभाग की योजनाओं का ग्रामीण क्षेत्र में सफल क्रियान्वयन हो सके। मंत्री ने इसी माह में इस सम्बंध में आदेश जारी करवाने का आश्वासन दिया।
ऊर्जा मंत्री ने शेखसर में निर्माणाधीन 132 केवी जीएसएस को पूर्ण कर इस वर्ष 15 जुलाई तक इससे विद्युत आपूर्ति शुरू करने की बात कही। ऊर्जा मंत्री ने भाजपा नेता गोदारा से लूनकरणसर क्षेत्र में पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्युतीकरण योजना के कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ली। गोदारा ने बताया कि लूनकरणसर क्षेत्र में योजना के तहत 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। ढाणियों में वर्षों बाद विद्युतीकरण होने से ग्रामीणों को राहत मिली है। प्रतिनिधि मंडल में गोदारा के साथ पूर्व विधायक मनीराम सियाग, किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष हनुमान बैद, छात्र नेता रामलाल गोदारा सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल थे।



