








बीकानेर abhayindia.com नगर निगम चुनावों के लिये शनिवार को हुए मतदान के बाद चुनावी जंग के उम्मीदवारों और समर्थकों की घड़ियां अब परिणाम के इंतजार में बड़ी मुश्किल से कट रही है। चुनावी परिणामों को लेकर जितनी उत्सुकता उम्मीदवारों को है उससे दुगुनी उनके समर्थकों में दिख रही है, वहीं गली-मौहल्लों और चौक-चौराहों पर भी लोग वार्ड प्रत्याशियों के हार-जीत के कयास लगा रहे हैं।
वहीं लोगों को इंतजार मतगणना 19 नवम्बर को राजकीय डूंगर कॉलेज में होगी। वहीं नगर निगम का बोर्ड बनाने को लेकर दोनों पार्टियों ने चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों को हाईजैक कर लिया है। जानकारी में रहे कि सप्ताहभर की चुनावी गहमा गहमी के बाद शनिवार को मतदान खत्म होने के अगले दिन रविवार की छुट्टी होने के बाद प्रत्याशियों और समर्थकों ने राहत की सांस ली, लेकिन शाम गहराते ही भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों को मिटिंग का फरमान आ गया।
बीकानेर क्राइम : ऑनलाइन ठगों को पकडऩे में पुलिस के हाथ खाली
बीकानेर : भीनासर के नवरतन से जुड़े थे मुंबई ड्रग्स तस्करों के तार!





