Sunday, May 19, 2024
Hometrendingबीकानेर : भीनासर के नवरतन से जुड़े थे मुंबई ड्रग्स तस्करों के...

बीकानेर : भीनासर के नवरतन से जुड़े थे मुंबई ड्रग्स तस्करों के तार!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

मुकेश पूनिया/ बीकानेर abhayindia.com नारकोटिक्स ब्यूरो की जोधपुर टीम ने रविवार को गंगाशहर में दबिश देकर कोकिन तस्करी के मामले में नामी वायदा कारोबारी समेत उसके दो रिश्तेदारों को भी धर दबोचा, इनमें से वायदा कारोबारी नवरतन बैद पुत्र कमलसिंह बैद निवासी वार्ड नंबर पांच, जवाहर विद्यापीठ भीनासर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट कार्यवाही दर्ज कर उसे न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल भिजवा दिया, जबकि दोनों रिश्तेदारों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार नारकोटिक्स ब्यूरों की मुंबई टीम ने पिछले दिनों लाखों रूपये की कोकिन के साथ एक तस्कर को दबोचा था, पूछताछ में तस्कर ने कबूल किया कि कोकिन की डिलेवरी मूलरूप से भीनासर निवासी हाल मुंबई में रहने वाले नवरतन बैद को देनी थी। बताया जाता है कि कार्यवाही की भनक लगने के बाद नवरतन बैद मुंबई से भाग कर भीनासर आ गया और अपने रिश्तेदारों के यहां छूप गया।

बीकानेर : मुख्‍यमंत्री गहलोत ने किया महावीर रांका का सम्‍मान

उधर तलाश में जुटी नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम मुंबई को मोबाईल लोकेशन से पता चला कि नवरतन भीनासर के एक मकान में छूपा है। मुंबई से नारकोटिक्स ब्यूरो अधिकारियों के निर्देश पर ब्यूरो की जोधपुर टीम ने रविवार को गंगाशहर में थाना पुलिस के सहयोग से भीनासर में दबिश देकर आरोपी नवरतन बैद और उसके शरण देने वाले दो रिश्तेदारों को दबोच लिया।

बीकानेर : बस-ट्रक टक्‍कर मामले में 9 मृतकों की हुई शिनाख्‍त

थाने में सुबह से दोपहर तक सघन पूछताछ के बाद आरोपी नवरतन बैद को एनडीपीएस एक्ट के तहत न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल भिजवा दिया जबकि उसके दोनों रिश्तेदारों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया। ब्यूरो टीम की  इस कार्यवाही से बीकानेर के क्रिकेट सट्टा और हवाला कारोबार जगत में हडा़कंप सा मच गया।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular