Sunday, December 22, 2024
Hometrendingरोजगार और करियर मेला 7 को, काउंसलर्स का मिलेगा मार्गदर्शन

रोजगार और करियर मेला 7 को, काउंसलर्स का मिलेगा मार्गदर्शन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास की पहल पर एमएम ग्राउंड में 7 मार्च को आयोजित होने वाले रोजगार एवं करियर मेले में करियर काउंसलर्स का मार्गदर्शन मिलेगा। इसके लिए काउंसलर्स का पैनल तैयार किया गया है।

विधायक व्यास ने बताया कि शहरी क्षेत्र में पहली बार वृहद स्तर पर मेला आयोजित किया जा रहा है। इसमें नियोक्ताओं द्वारा युवाओं को मौके पर नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। विभिन्न निजी और सरकारी बैंकों द्वारा स्वरोजगार के लिए ऋण योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और संबंधित विभाग द्वारा आवेदन भरवाए जाएंगे। वहीं विभिन्न रोजगारपरक प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी भी दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि मेला प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक आयोजित होगा। इस दौरान युवाओं को करियर काउंसलर्स का मार्गदर्शन भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि मेले के सफल आयोजन के लिए सोमवार से शहरी क्षेत्र के महाविद्यालयों और कोचिंग सेंटर्स में संपर्क किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक संख्या में युवा वहां पहुंच सकें। वहीं रोजगार विभाग के पंजीकृत युवाओं को भी एमएमएस के माध्यम से आमंत्रित किया जाएगा। 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular