Thursday, February 27, 2025
Hometrendingबीकानेर में गरजे कर्मचारी, बोले- संघर्ष जारी रहेगा, 18 से आंदोलन तेज...

बीकानेर में गरजे कर्मचारी, बोले- संघर्ष जारी रहेगा, 18 से आंदोलन तेज करने का अल्‍टीमेटम

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान बीकानेर के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य एवं प्रदेश संस्थापक मदन मोहन व्यास के नेतृत्व में मंत्रालयिक संवर्ग की डीपीसी एवं पदस्थापन के लिए ऑनलाईन काउंसलिंग की मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना गुरूवार को ग्यारहवें दिन भी जारी रहा। इस बीच, कर्मचारी नेताओं ने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होगी तब तक संघर्ष जारी रहेगा। साथ ही आंदोलन को भी तेज किया जाएगा।

प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य ने बताया कि राज्यपाल एवं मुख्‍यमंत्री सहित उच्च स्तरीय अधिकारियों को पत्र ईमेल/स्पीड पोस्ट से भेजकर पुन: संघ की मांगें बताई गईं। आचार्य ने बताया कि 11 दिन से दिये जा रहे धरने के बावजूद भी शिक्षा विभाग प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही इसे देखते हुए पत्र में अल्टीमेटम दे दिया गया है कि सोमवार 18 नव. तक मांगें न मानी गईं तो आन्दोलन के अगले चरण की घोषणा की जायेगी।

धरने पर मदन मोहन व्यास प्रदेश संस्थापक, कमलनारायण आचार्य प्रदेशाध्यक्ष, राजेश व्यास प्रदेश संरक्षक, नवरतन जोशी प्रदेश कोषाध्यक्ष, लीलाधर आसोपा, राजकुमार सेवग, पुनीत जोशी, उमेश आचार्य, गुलजार भाटी, ज्योति, रूप कुमार शर्मा, कविता, मनोज श्रीमाली, मोहित मीणा, शिवानी खत्री, सरिता कस्वां, प्रज्ञा व्यास, परमेन्द्र कुमार त्रिवेदी, मनमोहन गहलोत, प्रशान्त कड़वासरा, मनीष शर्मा, विजय कुमार, प्रशान्त पंवार आदि बैठे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular