Friday, September 20, 2024
Hometrendingयूपीएस पेंशन स्कीम से कर्मचारियों में असंतोष, 11 को निकालेंगे स्वाभिमान मार्च

यूपीएस पेंशन स्कीम से कर्मचारियों में असंतोष, 11 को निकालेंगे स्वाभिमान मार्च

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com गत दिनों केंद्रीय कैबिनेट द्वारा पारित यूपीएस पेंशन स्कीम से राजस्थान के कर्मचारी भी ओपीएस को लेकर आशंकित हो गए है।

NMOPS के प्रदेशाध्यक्ष के.आर. सियाग ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन (NMOPS) के प्रांतीय आव्हान पर कर्मचारी प्रदर्शन कर लगातार सरकार से OPS यथावत रखने की मांग कर रहे है और सरकार से इसे लेकर स्‍पष्ट नीति /स्टेंड लेने की मांग कर रहे है।

कर्मचारियों का मानना है कि UPS जैसी फंड पोषित योजना उनके भविष्य को आर्थिक और सामाजिक रूप से सुरक्षित नहीं कर पाएगी। आज राज्य कर्मचारियों ने छुट्टी के बाद संस्था के बहार OPS नॉट का दहन कर 11 सितम्बर को उपखंड मुख्यालय पर पेंशन स्वाभिमान मार्च निकालने का संकल्प लिया है। 11 सितम्बर को राज्य के सभी उपखंड मुख्यालयों पर ये मार्च निकाला जाएगा। उसके बाद उपखंड अधिकारी की मार्फत माननीय सीएम सहाब को OPS यथावत रखने की मांग का ज्ञापन दिया जाएगा।

वर्तमान में UPS जैसी महंगी योजना से राज्य पर आर्थिक बोझा आएगा क्योंकि UPS में सभी 5.5 लाख कर्मचारियों के वेतन का 28.5% प्रति माह इस योजना में देना पड़ेगा जिससे प्रतिवर्ष हजारों करोड़ के बजट का प्रावधान करना पड़ेगा जबकि 2030 32 तक बहुत कम कर्मचारी रिटायर होगें और उन्हें OPS देने में कोई विशेष आर्थिक भार नहीं आएगा।इसलिए राज्य और कर्मचारी दोनों के हित में OPS को यथावत रखा जाए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular