बीकानेर abhayindia.com विद्युत उपकरणों के रखरखाव के लिए मंगलवार दिसम्बर को सुबह 9 बजे से 02:00 बजे तक मयूर विहार, उदासर गांव, पेमासर गाँव, विराट नगर, आर्मी गेट, वैष्णोधाम, मोदी एक्वा, वृंदावन एनक्लेव, जयपुर रोड, आर.के.पुरम, होटल कला मंदिर के पास, अग्रवाल भवन के पास, जैन स्कूल के पास, गुर्जर मौहल्ले के पास, लोहार कॉलोनी के पास, समता भवन के पास, चौपडा स्कूल के पास और बजाज शो रूम के सामने आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।