








बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड 220 kV सागर सब स्टेशन में विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव के लिए 3 जून 2020 को विद्युत आपूर्ति सुबह 06:00 बजे से सुबह 10:00 बजे तक बाधित रहेगी।
निगम के अनुसार, इस दौरान म्युजियम सर्किल, केवी-1, जयपुर रोड, कोठी न. 30 सादुल गंज. डूंगर कॉलेज. एईएन डी-2 ऑफिस, मेट्रो शो रूम विद्युत कॉलोनी, वाटर वर्क्स, चीफ ऑफिस जे.एन. वी. कॉलोनी सेक्टर 12.3.4. अम्बेडकर कॉलोनी, गांधी कॉलोनी, चाणक्य नगर, पोलिटेक्निक कॉलेज, पटेल नगर, बजरंग अखाडे के पास जयपुर रोड बीएसएफ, चर्च, सांगलपुरा जे.एन.वी. कॉलोनी सेक्टर 3.4.5, इनकम टैक्स क्वाटर्स सेक्टर 8 एयर फोर्स पवनपुरी सेक्टर 1 से 4, नागनेचीजी बाजार द स्कीम गढ कॉलोनी, महिला थाना, मरुधर कॉलोनी, पवनपुरी सेक्टर 7 सुदर्शना नगर, वल्लभ गार्डन, साई बाबा मंदिर, करनी नगर, सेक्टर 6.7, पीबीएम हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज, आखों का अस्पताल, अम्बेडकर कॉलोनी, एक्स रे गली मारवाड हास्पिटल डी आर एम ऑफिस, मार्डन मार्केट, रेल्वे क्वार्टर, हनी आईस क्रीम, ट्रेफिक थाना ड्यूपलेक्स कॉलोनी, पटेल नगर, पंचशती सर्किल, आदर्श कॉलोनी, रथ खाना कॉलोनी, राजविलास होटल, मंजू कॉलोनी, कलेक्ट्रेट, कचेरी, धोबी घोरा, सत्य प्रकाश, एसबीआई बैंक पब्लिक पार्क एरिया. तुलसी सर्किल, एक्सईएन ऑफिस, राजविलास कॉलोनी कोठी न. 8, सर्किट हाउस तीर्थभ, नगर निगम, मेहरों का बास, कोरिया का मोहल्ला, अग्रवाल स्कूल, भारत पैट्रोल पम्प, महरानी स्कूल, आकाशवाणी, वाटर वर्क्स, एफ.एम. राष्ट्रदूत, सरकारी प्रेस रोड, पुराना फोर्ट स्कूल, गंगा गार्डन, फलेम गैस, गणेश होटल, केला माता, राधे श्याम, हरीजन बस्ती, यादव कॉम्पलेक्स वीर दुर्गा दास सर्किल, राजपूत हॉस्टल, बीएसएनएल ऑफिस, सदर थाना, माजिसा बास, नवल सागर, आरसीपी कॉलोनी बीछवाल गाँव, एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, आरटीओ ऑफिस, बीकानेर जेल, रिको कॉलोनी, 10वी बटालियन, वाटर वर्क्स कृषि मण्डी, रोडवेज, सागर होटल, उरमूल डेयरी, वसन्त विहार, लालगढ पैलेस, करणी सिंह स्टेडियम, सेक्टर सी(समता नगर) समता नगर, करनी नगर सेक्टर बी. ए करनी नगर सेक्टर डी, ई आरएसी कॉलोनी, वेटेनरी, गांधी नगर, भूमि विकास बैंक, राजमाता नोहरा, वेटेनरी सर्किल, नीलम ट्रेवल्स, एसीबी, एस.बी.बी.जे. बैंक, दूरदर्शन, कैलाश पुरी कॉलोनी, राठौड ट्रैवल्स, नरेन्द्रा भवन, इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी, रामकृष्ण आश्रम, करनी पैलेस, पूजा एनक्लेव शिक्षा विभाग, रजिस्ट्रार ऑफिस, लालगढ़ ट्यूबवेल, एमएलए सुरमिला, एफसीआई गोदाम, भुट्टो का कुआं, इन्द्रा कॉलोनी, फाटी पुरा, उर्मिल सर्कल, सादूल स्पोर्ट्स स्कूल, सुभाषपुरा, अमर सिंह पुरा, चूना भटटा, शिव मंदिर के पीछे, नैनों का मस्जिद, माता का मंदिर, लाल क्वाटर, राजस्थान पत्रिका के पीछे, एमएस हास्टल के पीछे, कसाईयों का मौहल्ला, विजया बैंक, सुभाषपुरा, शर्मा कॉलोनी, बंगाली मंदिर, बागी नाडा, सोनारों की बगीची, गोल्डन चौकी, धोबी तलाई, दम्माणी क्वार्टर, रेलवे वाशिंग लाईन, सूरज हॉल, बाबु होटल के पास, भरत होटल, उत्सव होटल, पट्टी पेडा वेटेनरी हास्पिटल, लकी मॉडल स्कूल, काली माता मंदिर, पंचमुखा, कब्रिस्तान, हरिजन बस्ती, रतन, हीरो होण्डा शो रूम, छीपों का मोहल्ला, भगवानपुरा, पीपल गट्टा, कायान नगर रोड न. 7, भेरू जी मंदिर, जसनाथ चौक, पूनिया चौक, हनुमान मंदिर के पास एस बी. वी.जे. बैंक, खतुरिया भवन के पास, खजाची भवन, चोपड़ा कटला, राजगढ ओफिस, फोरटिज हास्पिटल, रिलायंस फेश, वाटर वर्क्स, मयूर विहार उदासर गांव, पेमासर गांव, विराट नगर, आर्मी गेट, वैष्णों धाम, मोदी एक्वा, वृन्दावन एनक्लेव, जयपुर रोड, आरकेपुरम, हिम्मतसर एग्रीकल्चर, हिम्मतपुर गांव रायसर एग्रीकल्चर, रायसर गांव, मेघवालों का मौहल्ला, नैनों का बास, बीएसएनएल टावर, रिडमलसर गांव जोधपुर बाई पास, एग्रीक्लचर आजाद नगर स्वर्ण जयंती, गोविन्द विहार, सकुधारा, रिजर्व पुलिस लाईन रानीसर बास, विवेक नगर, विद्युत थाना, एम एस कॉलेज, पंजाब गिरान मौहल्ला, चांदनी होटल, पुलिस लाईन रोड, गिन्नाणी एरिया, भागवानों का मौहल्ला, नगर निगम स्टोर, कमला कॉलोनी, नूरानी मस्जिद, सांसी मोहल्ला, विनोबा बस्ती, हुसेन मस्जिद, बड़ी जैसोलाई, कूचील पुरा, फड़ बाजार, मैन बाजार, रोशनी घर चौराहा, हेड पोस्ट ऑफिस, कमला कॉलोनी, गेरसरियों का मौहल्ला,नत्थू की टाल, बडी गुवाड, पंवार सर कुआं, दैनिक भास्कर, महिला मण्डल स्कूल, केसर देसर कुंए के पास, अगुना चौक, सिंकृटि स्कुल, चलाना हास्पिटल, जेएनवी कॉलोनी पुलिस स्टेशन, खतुरिया कॉलोनी, एसबीबीजे बैंक, रिलायंस फ्रेश, जेएनवी सेक्टर 5,6 डीपीएस, फीडी 15 तिलक नगर, चौधरी गर्ल्स हास्टल, वैशाली पूरम, 220 केवी जीएसएस, द्वारकापुरी, तिलक नगर कुछ एरिया, फीडर न. 1, आकाशवाणी, बीबीएस स्कूल. सोफया स्कूल, मण्डा कॉलोनी, राज नगर, देव नगर एलआईसी ऑफिस, जेएनवी सेक्टर 6.7.8, हॉर्स फार्म, केमल फॉर्म, कीन कॉलेज, विजयवर्गीय ढाणी, वसुन्धरा कालोनी, सूयो कुंज, कल्ला जी की फेक्ट्री, शिव बाडी का चौराहा, शिव मंदिर, संस्कार सदन, शिव कॉलोनी, अम्बेडकर कॉलोनी, नवल बस्ती, शिव बाडी गांव, हरिजन बस्ती भेरुजी की गली, केईएम रोड, बोथरा काम्प्लेक्स, गणपती प्लाजा, स्तन बिहारी पार्क, कोटगेट, जूनागढ़ किला, केईएम रोड, चौतीना मोहल्ला. हेड पोस्ट ऑफिस क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
केंद्र सरकार द्वारा 10 बड़े राज्यों के तुलनात्मक अध्ययन में राजस्थान बना अव्वल





