Monday, November 25, 2024
Hometrendingजामसर में बिजली गिरी, पलाना में मकान, बालिका व युवक की मौत

जामसर में बिजली गिरी, पलाना में मकान, बालिका व युवक की मौत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। कलक्टर कुमार पाल गौतम ने सोमवार को जामसर व पलाना के पास प्राकृतिक आपदा से हुई दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए, चिकित्सकों को घायलों का बेहतर इलाज करने तथा संबंधित उपखंड अधिकारी को मृृतक सात वर्षीय पूजा पुत्री मोहन राम नायक व जामसर के अजीज पुत्र अनवर खां के परिजनों व घायलों को मृख्यमंत्री सहायता कोष व प्राकृतिक आपदा कोष से तत्काल आर्थिक सहयोग देने के निर्देश दिए है।

कलक्टर कुमार पाल गौतम ने पी.बी.एम. अस्पताल के ट्रोमा सेंटर जाकर पलाना के पास सुजासर गांव की काकड़ में आंधी व वर्षात से गिरे मकान के दौरान घायल नोखा तहसील के शोभाणा भादला के केशू नायक, उसकी पुत्री देबू (10), पत्नी जस्सू (21), गुडड्ी (15) पुत्री मुन्नाराम, मोहन राम (39), पुत्र सुगनाराम, सुगनी (35), पत्नी मोहन घायल हो गए थे। वहीं मोहन राम की पुत्री पूजा की मकान की दीवार के गिरने व उसमें दबने मृत्यु हो गई थी। दूसरी ओर जामसर से करीब 6 किलोमीटर दूर आकाशीय बिजली के गिरने से भेड़ चरा रहे अनवर (21) पुत्र अनवर खां व उसकी तीन दर्जन भेड़ों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। कुमार पाल गौतम ने मृृतक पूजा व अनवर के परिजनों से मुलाकात की तथा संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीध्र स्वास्थ्य की कामना की।

सुधारी जाएंगी ट्रोमा सेंटर की स्थिति

कलक्टर ने पलाना के पास सुजासर गांव की काकड़ में हुई दुर्घटना में घायल एक ही परिवार के दो बच्चों व उसकी मां के एक ही स्ट्रेक्चर पर सोए रहने, पास में मृृतका के पिता, अन्य रिश्तेदारों की घायल स्थिति में कराहने की स्थिति को स्वयं देखकर अस्पताल अधीक्षक डॉ. पी. के. बेरवाल व अन्य चिकित्सकों के प्रति नाराजगी जाहिर की। कुमार पाल गौतम ने कहा कि प्राकृतिक आपदा या अन्य किसी मास कैज्युल्टी व दुर्घटना के आने पर तत्काल पैरा मेडिकल व चिकित्सकों की टीम को भेजा जाए। कैज्युल्टी के चिकित्सकों के साथ एक विशेष चिकित्सकों का दल बनाया जाए जो तत्काल पहुंचकर घायलों को राहत दे सकें। उन्होंने ट्रोमा सेंटर में सी.सी.टी.वी. कैमरा, लाइट और ए.सी. व पंखों के खराब स्थिति में होने, पलंग पर मैली चादर होने, पर्दें फटे हुए व गंदे होने, ट्रोलियों की कमी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इसको तत्काल ठीक करवाया जाए।

उन्होंने कहा कि पी.बी.एम. अस्पताल की दशा सुधारने का कार्य ट्रोमा सेंटर से करवाया जाएगा। ट्रोमा सेंटर में कार्यरत अटेंडेन्टों द्वारा मरीजों के सहयोग नहीं करने, ट्रोली नहीं उपलब्ध करवाने और रोगियों के साथ सही व्यवहार नहीं रखने की कुछ लोगों की शिकायत को भी गंभीरता से लिया। उन्होंने अस्पताल अधीक्षक को निर्देश दिए कि ऐसे अटेण्डेंटों को हटाकर सेवाभावी कार्मिकों को लगाया जाए।

कलक्टर ने ट्रोमा सेंटर के पी.एम.ओ. कक्ष व आपातकालीन वार्ड का भी निरीक्षण किया तथा वार्ड तथा पी.एम.ओ. कक्ष के गंदा होने पर क्षोभ प्रकट करते हुए कहा कि तत्काल अस्पताल के मद से ट्रोमा सेंटर की स्थिति को सुधारा जाए। कार्य में किसी तरह की प्रशासनिक व वित्तीय दिक्कत होने पर तत्काल उनसे बातचीत करें जिससे ट्रोमा सेंटर की व्यवस्थाओं को अधिक बेहतर बनाकर लोगों को शीघ्र इलाज की सुविधा प्रदान की जा सकें।

कांग्रेस को दर्जनभर सीटों पर भीतरघात का खतरा….बीकानेर में डूडी विरोधी लॉबी….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular