








जयपुर Abhayindia.com लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के दौरों का दौर तेज हो गया है। इसी क्रम में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनावी दौरे पर रहेंगे।
प्रधानमंत्रभ् मोदी 11 अप्रेल को करौली-धौलपुर और 12 अप्रेल को बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र में दौरे पर रहेंगे। वहीं, कांग्रेस नेता अध्यक्ष राहुल गांधी 11 अप्रैल को अनूपगढ़ और फलौदी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इन सभाओं के जरिये राहुल गांधी श्रीगंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर और पाली लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं को साधेंगे। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में प्रदेश में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, जिग्नेश मेवानी और कन्हैया कुमार की भी चुनावी सभाएं हो सकती है।
इधर, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बुधवार को अलवर शहर, तिजारा और राजगढ़ दौरे पर हैं। अगले दो-तीन दिन में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी आएंगे। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 15 या 16 अप्रेल को रोड शो प्रस्तावित है।





