








नई दिल्ली Abhayindia.com देश के पांच राज्यों छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में चुनावी रंगत शुरू होने वाली है। एजेंसी सूत्रों के अनुसार, भारतीय चुनाव आयोग संभवत: अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में इन राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर सकता है। चुनाव नवंबर के तीसरे सप्ताह से लेकर दिसंबर के पहले सप्ताह तक होंगे।
चुनाव आयोग ने तारीख घोषित करने से पहले इन राज्यों का अंतिम दौरा भी कर लिया है। आपको बता दें कि पांच राज्यों का विधानसभा चुनाव ऐसे समय हो रहा है, जब पिछले कुछ दिनों से पूरे देश में एक देश-एक चुनाव की बात चल रह थी। केंद्र सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में एक कमिटी भी बनाई है, जो इसके रोडमैप को तय करेगी। इस चुनाव को अगले साल अप्रैल-मई में होने वाले आम चुनाव से पहले सेमीफाइनल माना जाता है।
आपको यह भी बता दें कि इन राज्यों के चुनाव पर पूरे देश की नजर इस कारण भी रहती है कि यह आम चुनाव से ठीक पहले होता है। नवंबर-दिसंबर में होने वाले इस चुनाव के समाप्त होने के 100 दिनों के अंदर आम चुनाव की भी अधिसूचना जारी हो जाती है।
वर्तमान में राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है, जबकि मध्यप्रदेश में भाजपा, तेलंगाना में बीआरएस और मिजोरम में गैर कांग्रेस, गैर बीजेपी की सरकार हैं।





