








बीकानेर Abhayindia.com मुस्लिम समाज के लोग एक अगस्त को ईदुलजुहा पर्व मनाएंगे। कोरोना महामारी के चलते कुर्बानी के इस पर्व पर समाज के लोग अपने-अपने घरों में ही इबादत करेंगे। ईदगाह कमेटी के संरक्षक हाफिज फरमान अली के अनुसार इस बार ईदुलजुहा का पर्व एक अगस्त को मनाया जाएगा लेकिन बड़ी ईदगाह में सामूहिक नमाज नहीं होगी।
Preview YouTube video एक अगस्त को मनाया जाएगा ईदुलजुहा, हाफिज ने की ये अपील…

शहर काजी हाजी मुश्ताक अहमद, नायब शहर काजी हाफिज शाहनवाज हुसैन व ईदगाह कमेटी के संरक्षक हाफिज फरमान अली ने समाज के सभी लोगों से आह्वान किया है कि जिला प्रशासन की ओर से जो दिशा-निर्देश मिले है, उनकी पूरी तरह से पालना की जाएगी। इस कारण इस बार बड़ी ईदगाह में सामूहिक नमाज नहीं होगी।
लोग अपने-अपने घर में रहकर ही इबादत करेंगे। हाफिज फरमान अली ने बताया कि त्याग, बलिदान, इबादत और अहिंसा का पैगाम देने वाला पर्व है ईदुलजुहा (ईदुलअजहा), इसको लेकर घरों में तैयारियां पूरी कर ली है।
Preview YouTube video बीकानेर में हेलीकॉप्टर से दवा का छिड़काव, टिड्डी दल का सफाया





