







बीकानेर Abhayindia.com भीषण गर्मी को देखते हुए स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के अधीनस्थ समस्त महाविद्यालयों के शैक्षणिक समय में बदलाव किया गया है।
कुलसचिव डॉ देवाराम सैनी ने बुधवार को इस बाबत आदेश जारी किया। आदेश में लिखा गया है कि स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के अधीनस्थ आने वाले समस्त महाविद्यालयों का शैक्षणिक समय प्रात: 8 से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। कार्यालय समय प्रात 10 बजे से शाम 5 बजे तक यथावत रहेगा।
आपको बता दें कि स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के अधीनस्थ सात संगठक महाविद्यालय आईएबीएम, सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय, कृषि महाविद्यालय बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चांदगोठी (चूरू) और मंडावा (झुंझुनूं) आते हैं। जिनके शैक्षणिक समय में बदलाव किया गया है।



