Saturday, May 4, 2024
Hometrendingडीपीसी को लेकर शिक्षाकर्मियों ने निदेशक को दिया 21 फीट लंबा नोटिस,...

डीपीसी को लेकर शिक्षाकर्मियों ने निदेशक को दिया 21 फीट लंबा नोटिस, आमरण अनशन करेंगे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य के नेतृत्व में शिक्षा निदेशक आशीष मोदी के नाम 21 फीट लंबा आमरण अनशन का नोटिस सौंपा गया। इससे पूर्व संघ के कार्यकर्ताओं ने मंत्रालयिक कर्मचारियों की डीपीसी की मांग को लेकर जबर्दस्त नारेबाजी की एवं मंत्रालय कर्मचारियों की विभागीय पदोन्नति में हो रही देरी को लेकर पूरे राजस्थान के मंत्रालयिक कर्मचारियों की ओर से रोष व्यक्त किया।

प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य ने बताया कि राज्य सरकार की मंशा, शिक्षा सचिव और शिक्षा निदेशक के निर्देशों को भी ताक में रखकर कुछ मुटठी भर लोगों द्वारा मंत्रालय संवर्ग को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। सभी कर्मचारियों को करीब 5000 का नुकसान प्रतिमाह हो रहा है। इसको लेकर निदेशक को अब तक दिए गए सभी ज्ञापनों की लड़ी लगाकर यह नोटिस शिक्षा निदेशक की अनुपस्थिति में स्टाफ आफिसर अरुण कुमार शर्मा को सौंपा गया।

आचार्य ने बताया कि नोटिस में अल्टीमेटम दिया गया है कि यदि विभागीय पदोन्नति नहीं होती है तो 8 फरवरी 2024 गुरुवार को मध्याह्न 12.15 बजे से शिक्षा निदेशालय परिसर के कर्मचारी मैदान में आमरण अनशन शुरू कर दिया जाएगा।

प्रदर्शन में संघ के प्रदेश संरक्षक राजेश व्यास, शरद चौधरी, सुनील सिडाना, राजेश पारीक, प्रवीण गहलोत, अविकांत पुरोहित, रामसिंह सिसोदिया, प्रद्युम्‍न सिंह, शशि त्रिपाठी, अमान खां, नवरत्न जोशी, हनुमान जोईया, मुरारी ठाकुर, सुनील मेघवाल, जगदीश सुथार, महेश आचार्य एवं रविन्द्र व्यास सहित बड़ी संख्‍या में कर्मचारी शामिल हुए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular