







बीकानेर abhayindia.com शिक्षकों को कोरोना टीके की दूसरी डोज आज से लगाई जाएगी। शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली है। शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने जिला शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में एक आदेश जारी किया है।
इसके अनुसार बीते माह 17 से 19 फरवरी तक प्रारम्भिक शिक्षा के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों के कार्मिकों का कोविड वैक्सीनेशन किया गया था। जिन कार्मिकों ने उक्त अवधि में कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया था, उन कार्मिकों प्रथम डोज के 28 दिन बाद कोरोना टीका लगाया जाएगा। इसके तहत 17 से 19 मार्च तक टीकाकरण होगा।
इतने कार्मिकों को लगा था टीका…
पहले चरण में 17 फरवरी को 1 लाख 20 हजार 046 कार्मिकों लगाया था, उक्त कार्मिकों को 17 मार्च को चिकित्सा विभाग के निर्देशानुसार टीकाकरण कराया जाना प्रस्तावित है। इसी तरह बीते माह 18 फरवरी को टीका लगवाने वाले 3 हजार 494 कार्मिकों को चिकित्सा विभाग के निर्देशानुसार टीका लगाया जाना और 19 फरवरी को वैक्सीन लेने वाले 18 हजार 309 कार्मिकों को 19 मार्च को टीका लगाया जाना है। निदेशक ने जिला शिक्षा अधिकारियों को सीएमएचओ से सम्पर्क कर साइट निर्धारित करने के निर्देश दिए है।



