







बीकानेर Abhayindia.com माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बनाई गई अस्थायी, स्थायी एवं चयनित पात्रता सूचियों में अनियमितताओं की जांंच को लेकर शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ का धरना गुरुवार भी जारी रहा। मांगों का निस्तारण नहीं होने, सूचियों के मामले में निष्पक्ष जांच नहीं होने से खफा संगठन के पदाधिकारियों ने गुरुवार से माध्यमिक शिक्षा संयुक्त निदेशक कार्यालय के समक्ष धरना शुरू कर दिया है।
इससे पूर्व संभगीय आयुक्त, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कार्यालय पर धरना दिया जा चुका है। संगठन के संभागाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य के अनुसार जबतक मांगे पूरी नहीं होती है, धरना जारी रहेगा, पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि समय रहते जांच नहीं हुई तो, अवकाश के दिन निदेशक के आवास के सामने भी धरना दिया जा सकता है। शुक्रवार को कमल नारायण, मदनमोहन व्यास सहित धरने पर मौजूद रहे।



