बीकानेर Abhayindia.com स्थानान्तरण प्रमाण पत्र(टीसी) के अभाव में अब कोई विद्यार्थी प्रवेश से वंचित नहीं रहेगा।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने इसके लिए आदेश जारी किए है। इसके अनुसार कक्षा 1 से 8वीं तक के विद्यार्थियों के प्रवेश के लिए टीसी की बाध्यता नहीं होगी, साथ ही इन कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए प्रवेश सत्र प्रयंत्र जारी रहेगा।
हलांकि कक्षा 9 से 12 तक विद्यार्थियों का प्रवेश 31 जुलाई तक होगा। निदेशक की ओर से जारी आदेशों के अनुसार प्रदेश के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 तक के लिए प्रवेश 31 जुलाई तक लिया जाएगा।
वहीं कक्षा एक से आठ तक सत्रपर्यन्त प्रवेश जारी रहेगा। निदेशक ने साफ तौर पर कहा है कुछ शाला प्रधान एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों को टीसी के अभाव में प्रवेश नहीं दे रहे हैं, ऐसी शिकायतें सामने आई है, इस तरह के संस्था प्रधानों के लिए स्पष्ट निर्देश है कि 1 से 8 तक आवेदक विद्यार्थियों को औपचारिक शिक्षा से जोडऩा आवश्यक है। ऐसे में उन्हें अस्थायी रूप से प्रवेश दिया जाए।
इस संबंध में किसी भी तरह की लापरवाही नियमों की अवहेलना समझा जाएगा। निदेशक ने जिला शिक्षा अधिकारियों, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सहित संयुक्त निदेशकों को निर्देश जारी किए हैं।
जयपुर Abhayindia.com जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री अर्जुनसिंह बामनिया की पहल पर प्रदेश की पहली जनजाति बालक हॉकी अकादमी की सौगात उदयपुर को मिलेगी। विश्व जनजाति दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री की ओर से अकादमी का शुभारंभ किया जाएगा।
टीएडी आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी के अनुसार टीएडी के प्रमुख शासन सचिव शिखर अग्रवाल के निर्देशानुसार अकादमी में आवश्यक सुविधाओं का इंतजाम किया गया है। उन्होंने बताया कि अकादमी के लिए 40 बालक खिलाडिय़ों का चयन होगा, इसके लिए अंतिम चयन स्पर्धा महाराणा प्रताप खेलगांव के हॉकी एस्ट्रो टर्फ खेल मैदान पर विभाग की ओर से नियुक्त मुख्य प्रशिक्षक अर्जुन अवार्ड ओलम्पियन अशोक ध्यानचन्द की मौजूदगी में गुरुवार को प्रारंभ हुई।
आज बांसवाड़ा एवं प्रतापगढ़ खेल छात्रावास के खिलाडिय़ों ने चयन स्पर्धा में भाग लिया। यह स्पर्धा 10 जुलाई तक चलेगी। इस दौरान ध्यानचंद ने विभागीय अधिकारियों को अकादमी संचालन संबंधित विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर अतिरिक्त आयुक्त वी.सी. गर्ग भी मौजूद रहे।
जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन ने बताया कि इस संबंध में पूर्व में ध्यानचंद की अध्यक्षता में गठित समिति की ओर से संभाग के 7 खेल छात्रावासों से 80 संभावित जनजाति खिलाडिय़ों का चयन किया गया। इस समिति में हॉकी प्रशिक्षक शकील हुसैन व कुलदीप सिंह झाला व राष्ट्रीय स्तर के अम्पायर मोहम्मद हनीफ भी शामिल रहे। इन चयनित 80 खिलाडिय़ों में से अकादमी के लिए शासन से स्वीकृत 40 बालक खिलाडिय़ों का चयन अंतिम स्पर्धा के आधार पर किया जाएगा।