







बीकानेर abhayindia.com कोरोना के चलते इस सत्र में एक से पांचवीं तक की कक्षाएं शुरू नहीं हुई।
अब शिक्षा विभाग ने इन कक्षाओं के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में क्रमोन्नति के आदेश जारी कर दिए है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, जिलाा परियोजना समन्वयकों दिशा-निर्देश जारी किए है। इसके अनुसार सत्र 2020-21 की वार्षिक परीक्षा का आयोजन, कक्षा क्रमोन्नति की शासकीय स्वीकृति अनुरुप बोर्ड कक्षाओं (कक्षा 8,10,12) के अलावा अन्य कक्षाओं के लिए वार्षिक परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी किया गया है।
कक्षा एक से पांचवीं तक….
जारी निर्देशों के अनुसार वर्तमान सत्र 2020-21 में कक्षा 1 से 5 तक पंजीकृत सभी विद्यार्थियों के उसी विद्यालय में निरंन्तर अध्ययन की पुष्टि उपरांत स्माइल, स्माइल-2 एवं आओ घर से सीखे कार्यक्रम में किए आंकलन के अनुसार आगामी कक्षा के लिए 1 अप्रैल 2021 से क्रमोन्नत किया जाएगा।
इसके लिए किसी प्रकार की परीक्षा का आयोजन नहीं होगा। इसमें जिन विद्यार्थियों के दोहरे नामांकन की स्थिति में अंतिम प्रवेशित विद्यालय में ही आगामी कक्षा में प्रोन्नत किया जाएगा। चाहे यह प्रवेश आरटीई के प्रावधान अनुरुप आयु अनुसार शपथ पत्र के आधार पर किया गया हो।
कक्षा 6 से 7 की परीक्षा 15अप्रेल से
वर्तमान सत्र 2020-21 में सभी प्रकार के विद्यालयों में कक्षा 6 एवं 7 के सभी विद्यार्थियों के लिए परीक्षा 15 से 22 अप्रेल तक की समायावधि में विद्यालय स्तर पर आयोजित की जाएगी। अपरिहार्य स्थितियों एवं जिले में अथवा स्थानीय अवकाश होने पर वह परीक्षा 23 या 24 अप्रेल को भी आयोजित की जा सकती है।
कक्षा 8 वीं की बोर्ड पैटर्न…
शिक्षा विभाग ने कक्षा आठवीं की परीक्षाओं को पूर्व की भांति बोर्ड पैटर्न पर आयोजित कराई जाएगी। यह परीक्षाएं प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाणपत्र परीक्षा, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से नियत समय सारणी के समानान्तर तिथियों में पंजीयक, शिक्षा विभागीय परीक्षाएं बीकानेर की ओर से ली जाएगी, जिसके लिए एक पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, बीकानेर क्षरा पृथक से विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।
कक्षा 9 व 11 की परीक्षा 22 अप्रेल से…
शिक्षा विभाग की ओर से कक्षा 9 व 11 की परीक्षाएं 22 अप्रेल से 3 मई तक आयोजित कराई जाएगी। जिला समान योजना के तहत पूर्व की भांति जिल स्तर पर आयोजित की जाएगी। कक्षा 11 में प्रायोगिक परीक्षाएं 20 से 24 अप्रेल के मध्य कराई जाएगी। जिन विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा, जीवन कौशल, अन्य विषय संचालित है, उनकी परीक्षाएं 20 से 24 अप्रेल तक होगी। कक्षा 6 व 7 की परीक्षा क परिणाम 30 अप्रेल को एवं कक्षा 9 व 11 का परिणाम 9 मई को जारी किया जाएगा। आगामी परीक्षाओं में प्रवेश 10 मई से शुरू होगा।
कक्षा 1-8 के विद्यार्थियों को आगामी कक्षा में प्रोन्नति के बाद ‘बैक टू स्कूल’ कार्यक्रम तहत गत कक्षाओं की शेष रही, दक्षताओं के लिए तैयार गतिविधियों पर आधारित उपचारात्मक शिक्षण किया जाएगा।



