बीकानेर Abhayindia.com सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में छह जून को ग्रीष्मावकाश समाप्त हो रहा है। ऐसेे में सात जून से नया शिक्षा सत्र शुरू होगा।
लेकिन कोरोना को लेकर सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ही सत्र प्रारंभ किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने इस संबंध में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, राजकीय एवं गैैर राजकीय विद्यालयों के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं समस्त संस्था प्रधानों को निर्देश जारी किए गए है।
इसके अनुसार आठ जून से 50 प्रतिशत स्टॉफ शाला मेें उपस्थिति देंगे। ग्रीष्मावकाश के दौरान जो शिक्षक मुख्यालय से बाहर है, वो गाइड लाइन के अनुसार 10 जून के बाद परिवहन केे साधन अनुमत होने पर मुख्यालय पर उपस्थित होंगे। संस्था प्रधान की ओर से ऐसे शिक्षकों को बाध्य नहीं किया जाए।
आओ घर से सीखें-२-०…
विद्यार्थियों के लिए फिलहाल घर पर रहते हुए वैकल्पिक अध्ययन की निर्बाधता के लिए ‘आओ घर से सीखें-2.0 चलाया जाएगा। इसके लिए वाट्सअप गु्रप निर्माण, अभिभावकों से सम्पर्क करने सहित कार्य होंगे। इसके लिए संस्था प्रधान को पाबंद किया जाता है कि वो 19 जून तक अलग-अलग कार्य करवाएं।
यह कार्य करने होंगे..
प्रवेशोत्सव प्रथम चरण : इसमें आओ घर से सीखें-2.0 कार्यक्रम,प्रवेशोत्सव के प्रथम चरण के लिए पुराने विद्यार्थियों से सम्पर्क करेंगे। नवीन नामांकन अभिवृद्धि अभियान के लिए विद्यार्थियों का चिन्हीकरण एवं उन्हें विद्यालय से जोडऩे के लिए प्रयास करेंगे। विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं की पहचान, अभिभावकों से संवाद, स्माइल से जोडऩा, विद्यार्थियों को मानसिक संबलन प्रदान करना आदि शामिल है।
निर्धारित टाईम लाइन…
7 से 15 जून तक आगामी कक्षा में क्रमोन्नत विद्यार्थियों की प्रविष्टि स्कॉलर रजिस्टर में करनी और कक्षावार उपस्थिति रजिस्टर संधारित किया जाना, आगामी कक्षा मेें क्रमोन्नत विद्यार्थियों का प्रमाण पत्र शाला दर्पण एवं पीएसपी पोर्टल से डाउनलोड करना, 12 जून से विद्यार्थियों को फोन पर कॉल करना, उनका रिकार्ड संधारण करना, 15 जून तक स्माइल कार्यक्रम का समूह का निर्माण, 19 जून तक क्रमोन्नत प्रमाणपत्रों का वितरण सहित गतिविधियां रहेगी।