Tuesday, April 22, 2025
Hometrendingमिड-डे मील घोटाले को लेकर शिक्षा मंत्री का बयान- दोषियों पर होगी...

मिड-डे मील घोटाले को लेकर शिक्षा मंत्री का बयान- दोषियों पर होगी सख्‍त कार्रवाई, ईडी और एसीबी से जांच जारी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा मिड-डे मील में करोड़ों रूपये का घोटाला किया गया है। इस मामले की जांच ईडी और एसीबी कर रही है। उन्होंने कहा कि घोटाले में लिप्त पाए जाने वाले राजकीय कार्मिकों के विरूद्ध भी सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित किया जाएगा।

शिक्षा मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में मिड डे मील में गंभीर अनियमितताएं की गई है। इससे पहले विधायक ललित मीना के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रदेश में संचालित मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजनान्तर्गत वर्तमान में आर.सी.डी.एफ. (RCDF) के माध्यम से 421 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से दुग्ध पाउडर क्रय किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि किसी अन्य रजिस्टर्ड उपक्रम से आर.सी.डी.एफ. द्वारा प्रस्तावित दरों से कम दरों पर मिल्क पाउडर उपलब्ध कराए जाने का प्रस्ताव प्राप्त होने पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा सकेंगी। वर्तमान मे ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular